डॉक्टर के साथ दरिंदगी करने वाले दोषियों को दी जाए फांसी की सजा -अजय गर्ग।
हरिद्वार। ऑल इंडिया केमिस्ट एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय गर्ग ने कहा कि महिला डॉक्टर से हैवानियत करने वाले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। अजय गर्ग ने कहा कि घटना में शामिल सभी दोषियों के चेहरे से नकाब हटाना जरूरी है। डॉक्टर के साथ दरिंदगी करने वाले दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति वर्ती ना हो। उन्होंने फास्ट्रेक कोर्ट के माध्यम से केस की सुनवाई करने की मांग की। पीड़िता के परिवार को न्याय मिलना चाहिए। पूरा देश उनके साथ खड़ा हुआ है। अजय गर्ग ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार को गंभीरता से ठोस कदम उठाने चाहिए। घटना को अंजाम देने वाले अन्य अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी की जाए। अजय गर्ग ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की है।