बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने भी खेली फूलों की होली, देखें वीडियो
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार।योग गुरु स्वामी रामदेव ने आज पतंजलि योगपीठ में आचार्यकुलम वैदिक गुरुकुलम पतंजलि विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया और इस अवसर पर यज्ञ का भी आयोजन किया गया स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने छात्र छात्राओं के साथ फूलों की होली खेली स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण जी बच्चों के बीच में जाकर उन्हें फूल बरसाए और बच्चों ने स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण पर फूलों की वर्षा की पूरा पतंजलि परिसर होली के रंग में रंग गया स्वामी रामदेव ने कहा कि होली प्रदूषण फैलाने का त्यौहार नहीं है यह प्रकृति के साथ मिलकर फूलों की सुगंध और फूलों के रंगों के साथ खेलने का त्यौहार है फसलें लहला आती हैं प्रकृति अपने रंग बरसे आती है उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बाजार में बिक रहे रंगों से होली ना खेले क्योंकि वह केमिकल के बने होते हैं और बचाव करके ही और गोविंदा के दिशा निर्देशों का पालन करके होली खेलें ताकि एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति से सबको कोरोना ना फैल जाए उन्होंने कहा कि होली हमें भाईचारे का संदेश देती है
योग गुरु स्वामी रामदेव