हरिद्वार कुंभ में पहुंचे सबसे छोटे नागा संत के करें अद्भुत दर्शन, लंबाई 18 इंच और वजन भी 18 किलो, देखें वीडियो
Haridwar/Tushar Gupta
हरिद्वार महाकुंभ मैं अजब गजब तरह के नागा सन्यासी धर्म नगरी पधार रहे हैं जिनकी एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग रहा है। उन्हीं में से अद्भुत नागा सन्यासी हरिद्वार पहुंच चुके हैं इनकी विशेषता है की यह नागा सन्यासी की हाइट 18 इंच और वजन लगभग 18 किलो 18 ग्राम है।इतनी कम हाइट वाले इन नागा सन्यासी का नाम है नारायण नंद गिरी महाराज, जो जूना अखाड़ा के नागा सन्यासी हैं।