हरिद्वार में बुजुर्ग महिला की हत्या से क्षेत्र में सनसनी, जानिए मामला…
हरिद्वार। हरिद्वार के ज्वालापुर में दिनदहाड़े घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या से सनसनी फैल गई है। घटना यहां के मोहल्ला चाकलान की है। यहां रहने वाली तीर्थपुरोहित परिवार की महिला अर्चना शर्मा घर पर अकेली थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार को गंगा सप्तमी के चलते पूरा परिवार हरकी पौड़ी गंगा स्नान के लिए गया था। तभी घर में घुसकर किसी ने बुजुर्ग महिला के सिर और चेहरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हरकी पौड़ी से लौटे परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने छानबीन शुरू कर दी है। घटनास्थल पर पहुंचे SSP परमेंद्र डोबाल ने लूट की घटना से इंकार करते हुए जल्द ही हत्याकांड के खुलासे का दावा किया है।