हरिद्वार की टीम नरेंद्र नगर और पौड़ी वन प्रभाग में आग बुझाने में करेंगे सहयोग, टीम रवाना…
हरिद्वार। गढ़वाल व कुमाऊँ क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से सुलग रहे जंगल राज्य के लिए बड़ी समस्या बन गए हैं। तमाम प्रयासों के बावजूद भी अब तक वनाग्नि काबू में नही हो सकी है। संकट बढ़ता देख राज्य वन महकमें ने आज बुधवार को हरिद्वार से नरेंद्र नगर डिवीजन व पौड़ी वन प्रभाग के लिए अपनी टीम रवाना की। 40 सदस्यीय इस दल का नेतृत्व एसडीओ शिप्रा वर्मा करेंगी। योजना के अनुसार बीस लोगों की टीम नरेंद्र नगर व अन्य बीस वनकर्मी पौड़ी वन प्रभाग पहुंचकर वहां मौजूद टीमों का सहयोग करेंगे। टीम का नेतृत्व कर रही एसडीओ शिप्रा वर्मा का कहना है कि हमारे द्वारा महिला शक्ति के रूप मे आल वूमन टीम का भी गठन किया गया है जिसमे 07 महिला वनकर्मी शामिल हैं, ये सभी महिलाकर्मी भी इस मिशन मे बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करेंगी। वहीं हरिद्वार डीएफओ वैभव कुमार के अनुसार उनकी तैयारियों के चलते हरिद्वार वन प्रभाग में अभी तक कोई भी वनाग्नि की घटना सामने नहीं आई है अगर कोई भी घटना सामने आती है तो वे उसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।