मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना के साथ उत्तराखंड चारधाम यात्रा का हुआ शुभारंभ, तीर्थ यात्री हुए उत्साहित…
हरिद्वार। उत्तराखंड चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो गया है। प्रातः से ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, चेन्नई इत्यादि राज्यों व देश दुनिया के तीर्थ श्रद्धालु यात्रियों ने बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री की यात्रा के लिए आध्यात्मिक राजधानी धर्मनगरी हरिद्वार से शुभारंभ किया। टैक्सी-मैक्सी महासंघ के संरक्षक संजय चोपड़ा, वरिष्ठ ट्रेवल्स व्यवसाय अर्जुन सैनी द्वारा संयुक्त रूप से तीर्थ यात्रियों के साथ मां गंगा मंदिर मक्कारवाहिनी में कृष्णानंद शास्त्री द्वारा विधिवत रूप से मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना के साथ यात्रा का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर टैक्सी- मैक्सी महासंघ के संरक्षक व्यापारी नेता संजय चोपड़ा ने कहा कि उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 में आने वाले तीर्थ यात्रियों का भारी मात्रा में उत्तराखंड आगमन हो रहा है तीर्थ श्रद्धालु यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री में यात्रियों की सीमित संख्या का आदेश स्थगित किया जाना चाहिए जिस कारण पर्यटन कार्यालय पर तीर्थ यात्रियों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं, पर्यटन विभाग द्वारा उचित प्रबंध न होने के कारण श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जो की अन्याय पूर्ण है। ट्रेवल्स व्यवसाई अर्जुन सैनी ने कहा कि उत्तराखंड चारधाम यात्रा का पहला चरण में लगभग 500 से 700 टैक्सी-मैक्सी सवारी गाड़ियों का जत्था विधिपूर्वक मां गंगा की पूजा अर्चना के साथ सभी तीर्थ यात्रियों को सम्मानित करते हुए यात्रा के लिए रवाना किया गया है। उत्तराखंड चारधाम यात्रा के प्रथम चरण में सम्मलित हुए तीर्थ यात्रियों में कैलाश पांडेय, विकास शर्मा, अजय चौहान, धर्मपाल सिंह राजपूत, उमेश कुमार, नंदकिशोर दुआ, हेमंत मेहरा, अरुण खन्ना, विजयपाल सिंह ठाकुर आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।