ग्रामीण विधानसभा संयोजक स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में हुई जनसभा में भारी संख्या में शामिल हुए लोग…
हरिद्वार। भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लालढांग में संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में जनसभा हुई। जिसमें प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को सुचारू रखने का वादा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए अधिक से अधिक मत देकर जीताने का काम करना होगा। उन्होंने कहा कि लालढांग क्षेत्र में विकास के अनेकों कार्य हुए और अभी तक गतिमान है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने लालढांग क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मॉडल डिग्री कॉलेज, रवासन नदी पर पुल, बरसाती नदी पर झूला पुल, स्वास्थ्य के लिए श्यामपुर में सीएचसी, पुरानी हरिद्वार रोड, गांवों के जनसंपर्क मार्ग बनाने के साथ जल जीवन मिशन से हर घर पानी उपलब्ध कराने का किया गया है। उन्होंने कहा कि लालढांग क्षेत्र में मुलभूत सुविधाओं के लिए अनेक काम सुचारू है। उन्होंने कहा कि यदि देश से भ्रष्टाचार खत्म करना है और रोजगार के अवसर प्राप्त कराना है तो भाजपा की सरकार बनाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसा दल है जिसमें सभी जाति, वर्ग को एक समान सम्मान मिलता है, जबकि दूसरी पार्टियों में व्यक्ति या एक या दो जाति, विशेष सम्प्रदाय की पार्टी बनकर रह गई और उन्हें ही त्वज्यो ही दी गई। उन्होंने सभी को आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा ईमानदार, जातिवाद से दूर, किसान, मजदूर, झोपड़ियों में रहने वाले, पिछड़े, अगड़े लोगों की पार्टी है।
स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भारी मतों से विजयी बनाना है, इसके लिए सभी लोगों को मेहनत करनी है।
जनसभा में वन गुर्जरों के साथ अन्य पार्टियों के नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर विधानसभा प्रभारी आदेश सैनी, सह प्रभारी सुशील चौहान, मंडल अध्यक्ष सीमा चौहान, डॉ. प्रणव यादव, चंडी प्रसाद कुकरेती, महामंत्री सुरेंद्र रावत, गाजीवाली के ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह नेगी, श्यामपुर के प्रधान योगेश चौहान, रसूलपुर के प्रधान कमलेश द्विवेदी, सजनपुर पीली के प्रधान सुनील पाल, टाटवाला के ग्राम प्रधान यशपाल सिंह, पीली पडाव के प्रधान शशी झंडवाल, गैंडीखाता के प्रधान प्रतिनिधि शफी लोधा, आलोक द्विवेदी, जितेंद्र पोखरियाल, सरदार चंचल सिंह, बलराम पाल, बलवीर कुमाईं, जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल, सरिता अमोली, रामेंद्र सैनी, राहुल सैनी, मंडल महामंत्री युवा मोर्चा विनोद पोखरियाल, भुवन काला, राजकुमार मिश्रा, मुन्ना ठाकुर, तिलकराम सैनी, विपिन चौधरी, पंकज चौधरी, श्रवण चौहान, आदि शामिल हुए।