कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत ने झबरेड़ा के विभिन्न गांवों में लोगों से किया जनसंपर्क…
हरिद्वार। कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत ने झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में घूम-घूम कर लोगों से जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की दु:खती रोगों पर भी हाथ रखते हुए महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हरिद्वार उनके परिवार की कर्मभूमि रहा है। जहां से उनके पिता ने लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया तो वहीं उनकी बहन भी हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र से जनता के आशीर्वाद से उत्तराखंड विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता मुद्दों पर कभी भी ना बात करते हैं ना सुनते हैं। कहा कि कभी भी प्रधानमंत्री प्रेस को भी फेस नहीं करते क्योंकि कई ईमानदार पत्रकार भी उनसे ऐसे सवाल कर लेते हैं जिनका वास्तव में मोदी जवाब ही नहीं दे पाते। अलबत्ता गोदी मीडिया के लोग भाजपा के तोते यानी प्रवक्ताओं के माध्यम से अनावश्यक चर्चाएं कर अपनी खुद की बड़ाई करने वालों को खूब परोसते हैं। उन्होंने कहा कि वास्तव में आज महंगाई, डॉलर के मुकाबले गिरती रुपए की कीमत और बेरोजगारी ऐसे मुद्दे हैं, जो आम जनता से जुड़े हुए हैं। लेकिन इन पर कभी चर्चा नहीं करते। वहीं भाजपा सरकार केवल चंद उद्योगपतियों को करोड़पति से अरबपति बनाने में लगी है। देश के उपक्रम बेचे जा रहे हैं। रोजगार के नए अवसर पैदा नहीं हो रहे हैं। ऐसे में आम जनता व युवा वर्ग हताश और निराश है। निश्चित रूप से आम जनता अब बदलाव चाहती है। लेकिन भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर न केवल विपक्षियों को डराने धमकाने का काम कर रही है बल्कि आम जनता को भ्रमित कर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि वास्तव में यदि भारतीय जनता पार्टी में इतना आत्मविश्वास होता तो अन्य पार्टियों के नेताओं, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को प्रलोभन देकर भाजपा में शामिल ना करते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने स्थापना काल से ही सिद्धांतों और आदर्श वाली पार्टी रही है। जिससे वह कभी सौदा और समझौता नहीं करते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की मेहनत रंग लाएगी और निश्चित रूप से कांग्रेस फिर से सत्ता में आएगी ताकि लोगों का अधिक से अधिक भला हो और विकास की रफ्तार तेज हो, युवाओ को रोजगार मिले तथा महंगाई पर अंकुश लग सके। वीरेंद्र रावत ने आज विधानसभा क्षेत्र झबरेडा के खानमपुर कुर्सल्ली, शेरपुर सेल्मऊ, गोकलपुर, डेलना, रूड़की के खंजरपुर, असफनगर आदि क्षेत्रो में जनसंपर्क किया।