भाजपा लोकसभा कार्यालय हरिद्वार पर लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक की गई आहूत…
हरिद्वार। बुधवार को भाजपा लोकसभा कार्यालय हरिद्वार पर लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम उपस्थित रहे।
जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने मंच पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि आज लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिस प्रकार आम जनमानस का रोड शो एवं संपर्क के दौरान उत्साह देखने को मिल रहा है निश्चित ही हम लोकसभा हरिद्वार मे ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे।
प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने लोकसभा चुनाव संचालन समिति के सभी विभागों की समीक्षा करते हुए कहा कि यह समय हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण समय है और लोकसभा में जिन लोगों को भी जिम्मेदारी दी गई है यह अति महत्वपूर्ण कार्यकर्ता है हम सब का दायित्व भी बनता है कि हम संगठन के द्वारा दिए गए कार्यों को पूरे मनोयोग से करते हुए अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ठीक प्रकार करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतों से जिताने का काम करेंगे। बूथ स्तर के कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्होंने आवाहन किया कि प्रत्येक बूथ पर जाकर संपर्क करते हुए केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने हेतु प्रेरित करने का काम करें।
2024 के लोकसभा चुनाव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए संकल्प 2047 मे भारत को विकसित राष्ट्र को बनाने हेतु मुख्य भूमिका निभाएगा आज भारत की विश्व पटल पर सशक्त राष्ट्र के रूप में छवि उभरी है। साथ ही साथ लाभार्थी संपर्क अभियान मे जुटे कार्यकर्ताओं से वार्ता करते हुए कहा कि आज केंद्र की 10 वर्षों की सरकार ने हर वर्ग को किसी न किसी रूप में लाभ देने का काम किया है उन सभी से मिलते हुए इस बार के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट देने और दिलवाने का काम करें।
लोकसभा संयोजक डॉ. जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि जो लक्ष्य सिर्फ नेतृत्व द्वारा हम कार्यकर्ताओं को दिया गया है निश्चित ही हम सब मिलकर उसे लक्ष्य को प्राप्त करते हुए इस हरिद्वार लोकसभा को 05 लाख सभी अधिक मतों से जीतेंगे।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉक्टर कल्पना सैनी, लोकसभा प्रभारी कुलदीप कुमार, विधायक आदेश चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी अतिश्वरानंद, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक सुरेश राठौर, संजय गुप्ता, ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी, राकेश राजपूत, राजेंद्र व्यास, जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी, अरविंद गौतम, अनु कक्कड़, रश्मि चौहान, पूनम चौधरी, लव शर्मा, विक्रम भुल्लर, अशोक मेहता, सुनील सैनी, नितिन चौहान, पंकज नंदा, नकली राम सैनी, सोनू धीमान, प्रतिभा चौहान, हरजीत सिंह, सचिन अग्रवाल, वीरेंद्र बोरी, प्रमोद शर्मा, सुशील त्यागी, राजीव भट्ट, सागर गोयल, अंकित बिजलवान, तेलू राम प्रधान, वैजयंती माला, पवनदीप प्रजापति, प्रमोद खारी, सौरभ भूषण, अरुण आर्य, कुंवर नागेश्वर, ओपी सिंह, रामस्वरूप आर्य आदि उपस्थित रहे।