सुराज सेवा दल ने फूंका पेयजल निगम के चीफ इंजीनियर कुमाऊं का पुतला, सीबीआई जांच की मांग, जानिए मामला…
सुराज सेवा दल के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने कई जिलों में पेयजल निगम के चीफ इंजीनियर कुमाऊं का पुतला दहन किया। महामंत्री देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि एई से सीई के बनने के सफर में सैंकड़ों करोड़ रुपए की संपत्ति अर्जित की, तनख्वाह में ऐसा क्या हो गया कि इंजीनियर ने सैंकड़ों करोड़ रुपए की संपत्ति अर्जित कर ली, यह सारी भ्रष्टाचार से कमाई हुई व जनता का हक छीनकर कमाई हुई अकुक संपत्ति है।
जिला सचिव देहरादून ललित श्रीवास्तव ने कहा कि इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए, विजिलेंस की जांच हुई तो सचिव द्वारा 1.85 लख रुपए की पेनल्टी डालकर बहाल कर दिया गया, जबकि उसको जेल की सलाखों के पीछे भेजना चाहिए था और उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर उस संपत्ति को सरकार में निहित करना था सुराज सेवा दल पूरे घटनाक्रम की सीबीआई जांच के लिए लड़ेगा।
पुतला दहन करने वालों में कमल धामी, कावेरी जोशी, विजेंद्र, हिमांशु धामी, अमित पासवान, आलम, सूरज ममगाई, अमन, आशीष, नितेश, नीलम, सुनीता साहनी, संगीता गोल, लता देवी, सिमरन, नीतू देवी, शिवम, आर.सी. पाल, एजाज, आकाश बंसल, सिद्धार्थ भारद्वाज, गीता ठाकुर, रेखा, रानी देवी, राकेश, बसंत कौशिक, सुनील दत्त, अनिल दत्त, टीटू, कुणाल, लक्की, रोहित, शहजाद, वीरु, दिव्यांश, मदन, शंकर, सोनू, सुरेश, धन सिंह आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।