संतो ने मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान से की मदन कौशिक की तुलना, उत्तराखंड का बताया मामा, देखें वीडियो
सुमित यशकल्याण
महन्त रविंद्रपुरी ने मदन कौशिक को बताया उत्तराखंड का मामा, संतों ने किया जोरदार स्वागत
हरिद्वार निरंजनी अखाड़े के सचिव मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी महाराज ने तुलसी चौक में भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष मदन कौशिक का जोरदार स्वागत किया, उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और संतों ने वर्षा की और उन्हें आशीर्वाद दिया, महन्त रविंद्र पुरी महाराज ने उन्हें मनसा देवी की चुनरी पहनाई और उन्हें मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया,
इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि मदन कौशिक के नेतृत्व में भाजपा फिर से उत्तराखंड में सरकार बनाएगी और जिस तरह से मध्यप्रदेश मे वहां के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मामा के रूप में प्रसिद्ध हैं वैसे ही जनप्रिय नेता मदन कौशिक उत्तराखंड के मामा हैं इस तरह महन्त अरविंद पुरी महाराज ने मदन कौशिक को मामा की संज्ञा दी क्योंकि मदन कौशिक उत्तराखंड के सबसे लोकप्रिय नेता हैं उन्होंने कहा कि मदन कौशिक के नेतृत्व भाजपा उत्तराखंड में फिर से सरकार बनाएगी हमेशा ऐसा पूरा विश्वास है और संतों का आशीर्वाद मदन कौशिक के साथ है ।
इस अवसर पर संतों का आवाज बताते हुए मदन कौशिक ने कहा कि वे देहरादून में रोड शो के जरिए भाजपा कार्यालय में गए और वे जब हरिद्वार में अपने शहर में आए तो वह जनता के द्वारा किए गए उनके जोरदार स्वागत से बेहद अभिभूत हैं और यहां की जनता के आभारी हैं कि उन्हें जनता ने बेहद प्यार दिया उन्होंने कहा कि भाजपा 2022 के चुनाव में पहले से भी ज्यादा सीट लेकर सरकार बनाएगी उनका यह प्रयास रहेगा उन्होंने कहा कि वे हरिद्वार के विकास के लिए कार्य करते रहेंगे तुलसी चौक पर मदन कोशिक के स्वागत में निरंजनी अखाड़े के सचिव अष्ट कौशल महन्त राम रतन गिरी तथा अन्य साधु संत उपस्थित थे