पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को लेकर कम नहीं हो रहा संतों का गुस्सा, त्रिवेंद्र सिंह रावत थे भ्रष्ट मुख्यमंत्री- सीता शरण दास महाराज
Haridwar/ Tushar Gupta
आज कोटद्वार के झंडा चौक मे आम आदमी पार्टी द्वारा भाजपा सरकार के 4 साल पुरे होने को लेकर वर्तमान सरकार के किये गए कार्यों को लेकर आज काला दिवस मनाया गया साथ ही सूबे के मुख्य मन्त्री द्वारा जो महिलाओ के पहनावे को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई उसके लिए सरकार से समस्त महिलाओ से माफ़ी मांगने को कहा
प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट अरविन्द वर्मा ने कहा की भाजपा ने जगह जगह चार साल बेमिसाल के बैनर लगाए है जिसमे लाखो रुपये का धन व्यय हुआ हैं अगर सरकार के ये चार साल बेमिसाल थे तो भाजपा बातये की उन्होंने मुख्य मंत्री को क्यों बदला.. साथ ही नए मुख्य मंत्री के बयान को लेकर कहा की ऐसी छोटी मानसिकता सिर्फ भाजपा के लोगो मे ही देखने को मिल सकती हैँ भारत एक आज़ाद देश हैँ यहाँ सबको अपना जीवन अपने अनुसार जीने का अधिकार हैँ इस मोके पर पार्टी के उपाध्यक्ष सी के जखमोला, प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट अरविन्द वर्मा, सेक्टर प्रभारी राजेंद्र जजेड़ी, जिला संगठन मंत्री अनिल. मोहन राणा, सह संगठन मंत्री सुबोध मामगाई,युवा प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश ढोंडियाल,जिला प्रवक्ता हर्षिता, भास्कर बुढ़ाकोटी, बबली,धीरज, सचिन मौर्य,नितिन, नन्द किशोर जखमोला मौजूद रहे