दीपक वैद्य बता रहे है पेट दर्द का घरेलू इलाज,जानिए
🍃 Arogya🍃
पेट दर्द निवारक घरेलू इलाज :
—————————-
- पेट दर्द मे हींग का प्रयोग लाभकारी है। 2 ग्राम हींग थोडे पानी के साथ पीसकर पेस्ट बनाएं। नाभी पर और आस पास यह पेस्ट लगावें । लेटे रहें। इससे पेट की गैस निष्कासित होकर दर्द में राहत मिल जाती है।
- अजवाईन तवे पर सेक लें । काला नमक के साथ पीसकर पावडर बनाएं। 2-3 ग्राम गर्म पानी के साथ दिन में 3 बार लेने से पेट का दर्द दूर होता है।
- जीरा तवे पर सेकें। 2-3 ग्राम की मात्रा गर्म पानी के साथ 3 बार लें। इसे चबाकर खाने से भी लाभ होता है।
- पुदिने और नींबू का रस प्रत्येक एक चम्मच लें। अब इसमें आधा चम्मच अदरक का रस और थोडा सा काला नमक मिलाकर उपयोग करें। यह एक खुराक है। दिन में 3 बार इस्तेमाल करें।
- सूखा अदरक मुहं मे चूसने से पेट दर्द में राहत मिलती है।