उत्तराखंड की वादियों में शूट की गई शॉर्ट फिल्म ‘गुड मॉर्निंग’ को मिला दादा साहब फाल्के अवार्ड
देहरादून।
उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड की वादियों में शूट की गई शॉर्ट फिल्म ‘गुड मॉर्निंग’ को दादा साहब फाल्के अवार्ड मिला है। गुड मॉर्निंग को शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में ये अवार्ड दिया गया है। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के कई स्थानों पर हुई थी। आपको बता दे की दादा साहब फाल्के पुरस्कार फिल्म इंडस्ट्री के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे सम्मानित पुरस्कार है। 20 फरवरी को मुंबई में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान कई अभिनेताओं, निर्देशकों और संगीतकारों को पुरस्कार दिए गए। वहीं शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में गुड मॉर्निंग फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया।