शिवाय् ने नन्दी को पटका, शक्ति के आगे रेंजर्स ने घुटने टेके, एसएमजेएन कॉलेज में बॉलीबॉल प्रतियोगिता…
हरिद्वार। बुधवार को एसएमजेएन पीजी कॉलेज में वार्षिक बॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता में कॉलेज की छात्र व छात्राओं की विभिन्न टीमों ने प्रतिभाग किया। मैच का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सुनील कुमार बत्रा व डॉ.संजय माहेश्वरी एवं डॉ.तेजवीर सिंह तोमर व अन्य सभी उपस्थित प्रोफेसर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
इसमें कॉलेज के छात्र वर्ग में 07 टीमों व छात्रा वर्ग में 04 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमे सी.एस.के. बनाम शिवाय के बीच खेले गए मैच में शिवाय की टीम विजय रही और फाइनल में अपनी जगह बनायी। फाइनल मैच छात्र वर्ग में टीम नन्दी व टीम शिवाय के बीच हुआ। जिसमें टीम शिवाय विजेता रही जिसमे कप्तान अंकित सिंह, सूरज, रजत, आयुष, अलोक, शिवदत्त, शुभम, प्रमित रहे एवं टीम नन्दी उपविजेता रही। कप्तान हर्ष, राहुल, वंश, सुमित, कार्तिक, कुशाग्र, अश्वनी, उज्जवल रहे एवं शिवाय टीम ने 03-01 स्कोर से विजय प्राप्त की। छात्राओ में फाइनल मैच टीम शक्ति व टीम रेंजर्स के बीच खेला गया जिसमें टीम शक्ति जिसमे कप्तान दीक्षा पंत, नंदिनी, प्रियांशी, ताशु, चांदनी, मुस्कान विजेता रही एवं टीम रेंजर्स जिसमे कप्तान प्रीती, मानसी, तमन्ना, इशिका, अदिति, कनिष्का उपविजेता रही। टीम शक्ति ने 02-01 के स्कोर के साथ टीम रेंजर्स को फाइनल में मात दी। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका रणबीर सिंह व मधुर अनेजा, मनोज मलिक एवं रंजीता ने सम्पन्न कराया।