सरस्वती पूजा को लेकर पूर्वांचल उत्थान संस्था की बैठक संपन्न…
हरिद्वार। महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने कहा कि विद्या एवं ज्ञान की देवी मां सरस्वती की अराधना का पर्व बसंत पंचमी धूमधाम से मनाया जा रहा है। पूर्वांचल उत्थान संस्था के तत्वावधान में सरस्वती पूजा आयोजन समिति की ओर से लगातार चौथे वर्ष धूमधाम से सरस्वती पूजनोत्सव एवं महायज्ञ अनुष्ठान की जोरदार तैयारियां की जा रही है। पहली बार बाहर से सरस्वती माता की मूर्ति मंगाई गई है। हरिद्वार में आयोजित सरस्वती पूजा लोगों के लिए अविस्मरणीय पूजा होगी। सभी लोगों सपरिवार पूजा में शामिल होकर मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त करें। गौरतलब है कि बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजनोत्सव एवं महायज्ञ अनुष्ठान 2024 के आयोजन को लेकर बुधवार को पूर्वांचल उत्थान संस्था, सरस्वती पूजा आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कार्यक्रम को भव्य एवं दिव्य स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि कार्यक्रम में देश और समाज का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पांडेय ने कहा कि बुधवार को प्रथम सत्र में मां सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना के साथ विशेष पूजा-अर्चना की जायेगी। वहीं दूसरे सत्र में नौनिहालों का विद्यारंभ संस्कार संपन्न होगा। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। अगले दिन गुरुवार को माता की स्थापित प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। बैठक में महासचिव बीएन राय, वरिष्ठ समाजसेवी रंजीता झा, सुनील सिंह, मिथलेश तिवारी, आशीष कुमार झा, काली प्रसाद साह, अबधेश झा, संतोष कुमार, सुधा राठौर, राजेश शर्मा, कामेश्वर यादव, डॉ. नारायण पंडित सहित अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहें।