कुश्म चौहान बनी हरिद्वार की सिटी मजिस्ट्रेट…
हरिद्वार। पीसीएस कुश्म चौहान को हरिद्वार का सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। आज कुश्म चौहान ने सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर अपना चार्ज संभाला। कल ही कुश्म चौहान का ट्रांसफर संयुक्त सचिव एमडीडीए से डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार के पद पर हुआ था। गुरुवार को डीएम हरिद्वार के आदेश पर उन्हें सिटी मजिस्ट्रेट का चार्ज बनाया गया है। चार्ज संभालने के बाद पीसीएस कुश्म चौहान ने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था दुरुस्त रहे इसके लिए सभी के साथ समन्वय में बनाकर काम किया जाएगा। साथ ही हरिद्वार में अवैध अतिक्रमण एक बड़ी समस्या है। जिसके लिए समय-समय पर अभियान चला कर अतिक्रमण हटाया जाएगा।