एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज के प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को रक्तदान हेतु दिलायी शपथ…
हरिद्वार। मंगलवार को एसएमजेएन (पीजी) काॅलेज में ‘नेताजी सुभाष चन्द्र बोस’ की 128वीं जयन्ती के अवसर पर सर्वप्रथम काॅलेज में निर्मित शौर्य दीवार पर देश के वीर शहीदों को नमन कर छात्र-छात्राओं को रक्तदान करने की शपथ दिलायी गयी।
काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि जय हिन्द का राष्ट्रीय नारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस द्वारा अपनाया एवं लोकप्रिय किया गया जोकि आज प्रत्येक देशप्रेमी के मनोमस्तिष्क पर है। उन्होंने बताया कि नेता जी ने देश की आज़ादी हेतु आह्वान किया था कि “तुम मुझे रक्त दो मै तुम्हें आजादी दूंगा”। डाॅ. बत्रा ने नेता जी के जीवन-यात्रा को छात्राओं तक प्रेरणा के रूप में प्रस्तुत करते हुए बताया कि किस प्रकार नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने अंग्रेजी शासन के विरूद्ध स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन को बढ़ाकर ‘आजाद हिन्द फौज’ का गठन किया। डाॅ. बत्रा ने कहा कि नेताजी की जीवनी एवं कठोर त्याग आज के युवाओं के लिए बेहद ही प्रेरणास्रोत हैं।
छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवं आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस एक व्यक्तित्व के रूप में बहु आयामी व्यक्तित्व थे ।
इस अवसर पर नासिक में हुऐं 27वें यूथ फैस्टविल में जनपद हरिद्वार का प्रतिनिधित्व करने वाली कॉलेज की छात्रा कु. अर्शिका को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अर्शिका को कॉलेज यूथ आईकान से नवाजा गया।
इस अवसर पर डाॅ. जे.सी. आर्य, डाॅ. विजय शर्मा, डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, डाॅ. मनोज कुमार सोही, डाॅ. शिव कुमार चौहान, वैभव बत्रा, अंकित बन्सल, डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. विनीता चौहान, डॉ. सुषमा नयाल, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, विनीत सक्सेना, प्रिंस श्रोत्रिय, मोहन चन्द्र पाण्डेय, डाॅ. रुचिता सक्सेना, डाॅ. रेणु सिंह , सुश्री शाहीन, डाॅ. पल्लवी, दिव्यांश शर्मा, यादवेन्द्र सिंह, पदमावती तनेजा, कार्यालय अधीक्षक एम.सी. पांडे, राजकुमार एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।