एस.के. सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन ने 05 निर्धन कन्याओं का कराया विवाह, साधु-संत, राजनेता, सहित कई गणमान्य जन रहे उपस्थित, देखें वीडियो…
हरिद्वार / बहादराबाद। एस.के. सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को 05 निर्धन कन्याओं का विवाह कराया गया। फाउंडेशन द्वारा नव दंपतियों को घर का जरूरी सामान भी उपहार स्वरूप दिया गया, शादी समारोह में पधारे सभी परिजन और अतिथियों को फाउंडेशन द्वारा कड़ाके की ठंड में स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ भोजन भी कराया गया।
एस.के. सैनी आस्था हेल्प फाऊंडेशन लगातार समाज में सेवा के कार्य करने के लिए जाना जाता है, शिक्षा के क्षेत्र सहित फाउंडेशन द्वारा समाज के अलग-अलग क्षेत्र में सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं, आज फाउंडेशन द्वारा पांच गरीब कन्याओं का विवाह कराया गया, फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष अमित सैनी द्वारा साधु-संतों की उपस्थिति में गरीब कन्याओं का कन्यादान किया गया, उनके इस कार्य की समाज में खूब प्रशंसा हो रही है।
संस्था के अध्यक्ष अमित सैनी ने कहा कि एस.के. सैनी आस्था हेल्थ फाऊंडेशन उन्होंने अपने पिताजी के नाम पर बनाया है, जिसका उद्देश्य गरीबों की सहायता करने के साथ-साथ सनातन को आगे बढ़ाना है, उनके द्वारा समाज सेवा के कई कार्य किया जा रहे हैं, आज 05 गरीब कन्याओं का विवाह कराकर उन्होंने यह शुरुआत की है, अब हर साल वह बसंत पंचमी के दिन गरीब कन्याओं का विवाह कराया करेंगे, आज 05 कन्याओं से शुरुआत हुई है प्रभु राम की कृपा हुई तो अगले साल यह संख्या 50 भी हो सकती है।
कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर शामिल हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश भाजपा ओबीसी मोर्चा के सह प्रभारी मुनीश सैनी ने फाउंडेशन को इस पुनीत कार्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अमित सैनी उनके छोटे भाई हैं जो इस क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में सबसे ज्यादा सक्रिय हैं, कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं है उनके द्वारा आज पांच निर्धन कन्याओं का विवाह कराकर बहुत बड़ा पुण्य का कार्य किया गया है, जिसके लिए वह उन्हें बहुत बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।
फाउंडेशन की मीडिया प्रभारी विश्वास सक्सेना ने बताया कि आज पांच गरीब कन्याओ की शादी करकर यह प्रयास शुरू किया गया है, वैसे तो शिक्षा सहित अलग-अलग क्षेत्र में संस्था द्वारा कई सामाजिक कार्य किया जा रहे हैं, इसी कड़ी में आज पांच निर्धन कन्याओं की शादी कराई गई है, जिसकी आगे संख्या और बढ़ाई जाएगी।
इस मौके पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान, श्रीअखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, आचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. विशाल गर्ग, स्वामी संतोषानंद महाराज, वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, भावना पांडे, इतेश धीमान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।