प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी निर्मल संतपुरा आश्रम गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं ने सुखमनी साहिब का पाठ और शबद कीर्तन से किया नव वर्ष का स्वागत…
हरिद्वार। निर्मल संतपुरा आश्रम गुरुद्वारे में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं ने नव वर्ष का स्वागत सुखमनी साहिब का पाठ और शबद कीर्तन से किया। नवा साल श्री गुरुग्रंथ साहिब जी दे नाल कार्यक्रम के आयोजन पर परमाध्यक्ष संत जगजीत सिंह शास्त्री ने नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्ष 2024 सभी के लिए सुखदाई हो। प्रभु के सिमरन और अच्छे कार्यों से जीवन व्यतीत करें। उन्होंने कहा कि गुरु, महापुरुषों की वाणी का श्रवण कर अपना जीवन सफल बनाएं। गुरु के बिना गति नहीं है। आपस में मिलजुलकर भाईचारे से एक दूसरे का सहयोग करें। गुरु नानक देव सहित समस्त गुरु ने भी सेवा का उपदेश दिया। निर्बल और जरूरतमंदों की मदद करें। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को मकर संक्रान्ति पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में संत त्रिलोचन सिंह, संत मंजीत सिंह, संत बलजिंदर सिंह, भगत सिंह, कुलदीप सिंह, हरविंदर सिंह, सरबजीत कौर, अपिंद्र सिंह,
भाई हुकम सिंह, सरबजीत सिंह, दीप कौर, महेश, चेतन, अमरीक सिंह, मलकीत सिंह आदि सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर श्री गुरुग्रंथ साहिब के आगे माथा टेका।