सड़क पर जा रही युवती से मोबाइल फोन झपटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी से घूम रहे थे दोनों आरोपी
देहरादून। थाना नेहरू कोलानी पुलिस ने 29 दिसंबर को युवती से सड़क पर सरेराह हुई मोबाइल झपटने की वारदात का खुलासा करते हुए दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है, थाना अध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया की स्वाति कोठारी द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर एक प्रार्थना पत्र देकर बताया था की मैं माता मंदिर रोड पर जा रही थी, तभी पीछे से अज्ञात दो स्कूटर सवार द्वारा मेरा मोबाइल छीना व घटना कर भाग गए। इस सूचना पर तत्काल थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0सं0 492/23 धारा 392 ipc पंजीकृत किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण करने के लिए टीम का गठन किया गया । दिनांक 30.12.23 मुखबीर खास द्वारा सूचना दी गई कि जिन लड़कों द्वारा मोबाइल लूट की है वह दोनो लड़के एक्टिवा में दून यूनिवर्सिटी रोड से नई बस्ती की और जा रहे हैं सुचना पर टीम द्वारा नई बस्ती पुल पर चेकिंग अभियान चलाया गया, चेकिंग के दौरान दो लड़के स्कूटी से नई बस्ती की आ रहे थे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा दोनों को पकड़ लिया ।नाम पता पूछने पर दोनों लडको ने अपना अपना नाम 1.रोशन थापा उर्फ रॉनी 2. विशाल चौधरी बताया ।स्कूटी के बारे में पूछने पर बताया कि स्कूटी हमारी नहीं है हमने स्कूटी नेहरू कॉलोनी से चोरी की थी, अभियुक्तों की तलाश ली गई तो उनके पास एक मोबाइल फोन मिला उक्त फोन के बारे में पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि यह फोन हमने माता मंदिर रोड से एक लड़की के हाथ से छीना है ,अभियुक्त गणों से बरामद मोबाइल थाना नेहरू कॉलोनी पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 492/2023 धारा 392 IPC से संबंधित है तथा बरामद स्कूटी थाना नेहरू कॉलोनी पर पंजिकृत मुकदमा संख्या 491/ 23 धारा 379 IPC से संबंध है जिसका आधार पर उपरोक्त मुकादमों में धारा 411/34 की बढोतरी कर अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया,
नाम पता अभियुक्त
1.रोशन थापा उर्फ रोन पुत्र कमल थापा निवासी दीपनगर अजबपुर कला जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष
2.विशाल चौधरी पुत्र सुधीर चौधरी निवासी आदर्श कॉलोनी जनपद देहरादून उमरा 19 वर्ष
बरामद की का विवरण
==================
1-एक सफेद रंग की स्कूटी नेहरू कालोनी क्षेत्र से चोरी
2.एक मोबाइल फ़ोन
पुलिस टीम
==================
1-उ0नि0 -कुलदीप सिंह थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून ।
2- हे. कानि0 विद्यासागर विद्यासागर थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून ।
3 – का विवेक राठी थाना नेहरू कालोनी
4- का बृजमोहन थाना नेहरू कालोनी
5- का किरण एसओजी देहरादून