हरिद्वार में हुई विकासखंड स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता
हरिद्वार। विकासखंड स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता का आयोजन आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर तीन में किया गया जिसमे अबेकस संचालित स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में रावली महदूद प्रथम की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विकासखंड बहादराबाद के जिन विद्यालयों के शिक्षक अबेकस का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैँ उन विद्यालयों के बच्चों की अबेकस प्रतियोगिता आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय न. 3 ज्वालापुर में आयोजित की गई। अबेकस प्रतियोगिता समन्वयक डॉ. शिवा अग्रवाल एवं विनय कुमार ने बताया की विकासखंड बहादराबाद के 30 स्कूलों में अबेकस का कार्यक्रम चल रहा है जिसमे बच्चे अबेकस के जरिये गणित सीख रहे हैँ। इन्ही विद्यालयों में से 38 बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। समन्वयक विनय कुमार ने बताया कि प्रथम स्थान पर रावली महदूद प्रथम कि छात्रा अफसा रही जिसने सर्वाधिक 122 अंक प्राप्त किये। दूसरे नंबर पर आदर्श प्राथमिक विद्यालय भगतनपुर कि छात्रा शगुन रही जिसने 121 अंक प्राप्त किये। राजकीय प्राथमिक स्कूल न. 3 के छात्र नितिन बौद्ध ने 120 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर से चयनित ये छात्र 27 दिसंबर को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर तीनो विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय कि प्रधानाध्यापक श्रीमती सरिता चन्दौला ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेना ही बड़ी उपलब्धि है हार और जीत लगी रहती है। जिन बच्चों ने अच्छा किया उन्हें शुभकामनायें तथा अन्य बच्चे और मेहनत करें।
इस अवसर पर संदीप कुमार, हरविंदर सिंह, विभा रानी, पंकज गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार, विनय शर्मा, जयप्रकाश, पंकज गुप्ता, मणिका त्यागी, अनीता सेंगर, अनिल प्रसाद, लता सैनी, राजेश कुमारी, रेखा रानी सही विभिन्न अध्यापकों ने सहयोग प्रदान किया।