बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए जिला सेवायोजन विभाग ने रोज़गार मेले का किया आयोजन…
हरिद्वार। हरिद्वार में बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए जिला सेवायोजन विभाग ने रोज़गार मेले का आयोजन किया। जगजीतपुर स्थित विभाग के कार्यालय परिसर में आयोजित रोजगार मेले में जिले भर से आए सैकड़ो युवाओं ने प्रतिभाग किया। सिडकुल हरिद्वार की 06 जानी-मानी कंपनियां के प्रतिनिधियों ने कई अभ्यर्थियों के इंटरव्यू कर उनका चयन किया।
उत्तम कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी, हरिद्वार।
जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार ने जानकारी दी की आज 180 से ज्यादा पदों के लिए रोजगार मेला आयोजित हो रहा है। विभाग द्वारा समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते हैं जिसमें योग्य युवाओं को रोजगार मिलता है।