भेल हॉस्पिटल के पास मिला 13 फिट लम्बा विशालकाय अजगर ,हड़कम्प,देखें वीडियो
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का निकलना जारी। भेल क्षेत्र में सुबह तेंदुए के बाद रात के समय करीब 13 फ़ीट लंबे विशालकाय अजगर ने दी दस्तक।
भेल के पास सटे राजाजी टाइगर रिज़र्व के जंगल से निकल भेल सेक्टर 01 स्थित हॉस्पिटल की सड़क पर पहुँचा अजगर। क्षेत्र से गुजर रहे पुलिस अधिकारी ने वन विभाग को अजगर के सड़क पर आने की दी सूचना। सूचना मिलने पर वन विभाग की क्यूआरटी टीम पहुंची मौके पर।
टीम के सदस्य तालिब और संतन सिंह ने किया विशालकाय अजगर का रेस्क्यू। वापस जंगल मे छोड़ने के लिए अजगर को अपने साथ ले गई वन विभाग की टीम।