एसएमजेएन महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित…
हरिद्वार। बुधवार को एसएमजेएन काॅलेज में भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल सम्पादनार्थ मतदाता जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम उप जिलाधिकारी अजय वीर सिंह तथा महावि़द्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा एईआरओ विधानसभा 25 द्वारा शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलायी गयी।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिला अधिकारी अजय वीर सिंह कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्रा को अपने मतदान का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने नैतिक मतदान, मतदाता जागरूकता एवं प्रथम बार मतदाता बनने की महत्त्ता पर भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए, काॅलेज के मतदाता जागरूकता क्लब के सभी सदस्यों से आह्वान किया कि वे अपने आस-पास के सभी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करें जिससे देश के सभी नागरिक एवं छात्र-छात्रा अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने समस्त प्रतिभागियों व विजेताओं को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।
इसी श्रृंखला में काॅलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें आयुष, सबा, फैजया, अंजली, सार्थक, मानसी, इशिका, अंजली गोत्रा तथा स्नेहा सिंघल सम्मिलित रहे। रंगोली प्रतियोगिता में आयुष की टीम ने प्रथम, मानसी व इशिका एवं अंजली गोत्रा की टीम ने द्वितीय तथा स्नेहा सिंघल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र-छात्राओं ने अपनी रंगोली की कला के माध्यम से मतदाता जागरूकता सम्बन्धी में विभिन्न सन्देश देने का कार्य किया जिसमें ‘आदर्श मतदान’, ‘निष्पक्ष मतदान’, मतदान जागरूकता’, दिव्यांग मतदाताओं का प्रोत्साहन’ आदि रंगोली प्रतियोगिता आकर्षण का केन्द्र रही। रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल की अहम भूमिका का निर्वहन संदीप रावत, डाॅ. अमिता मल्होत्रा, डाॅ. पदमावती तनेजा द्वारा किया गया।
वहीं मतदान जागरूकता हेतु महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रिया कश्यप, तनीषा बुराकोटी, कामना असवाल, सिमरन, आलिया सैफी, अपराजिता, जहान्वी, मुस्कान, परीक्षा, मीना, प्रियंका मिश्रा, रोमिल, आंकाक्षा तथा अंकिता जोशी ने प्रतिभाग किया। पोस्टर प्रतियोगिता में बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा सिमरन ने प्रथम, एम.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा मुस्कान ने द्वितीय, एम.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा प्रियंका मिश्रा ने तृतीय तथा बी.एससी. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा आंकाक्षा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल की अहम भूमिका का निवर्हन संदीप रावत व श्रीमती रूचिता सक्सेना द्वारा किया गया।
सभी विजयी व प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें देते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय वीर सिंह, उप जिलाधिकारी, हरिद्वार ने कहा कि रंगोली की कला परम्परागत भारतीय कला देहातों से निकलकर शहरों तक में छायी हुई है। उन्होंने कहा कि पोस्टर प्रतियोगिता व रंगोली मतदाता जागरूकता का एक सशक्त माध्यम है। इसके अतिरिक्त उपजिला अधिकारी द्वारा महाविद्यालय में पूर्व में आयोजित की गयी गढ़भोज, ऐपण आर्ट आदि प्रतियोगितों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।