युवा मोर्चा के नेताजी की चप्पलों से महिला ने की पिटाई, जानिए मामला
हरिद्वार जिले में एक युवा नेता की चप्पलों से पिटाई का मामला सामने आया है, मामला थाना पिरान कलियर क्षेत्र के मेहवड़ कावड़ पटरी पुल का बताया जा रहा है, जहां एक महिला सवारी के इंतजार में खड़ी थी तभी बाइक पर जा रहे युवा नेता ने महिला को लिफ्ट देने की बात के कही, जिस पर महिला ने इनकार कर दिया, लेकिन नेताजी इशारा करते हुए कहने लगे मैडम चल रही हो क्या ,जिसको लेकर महिला को गुस्सा आ गया और महिला ने अपनी चप्पल उतार कर नेताजी की जमकर क्लास लगाई, चप्पलों से नेताजी की पिटाई देखकर आसपास के लोग जमा हो गए ,बड़ी मुश्किल से लोगों ने मामला शांत कराया। नेताजी ने महिला से माफी मांग कर अपना पीछा छुड़वाया, नेताजी युवा मोर्चा के वरिष्ठ नेता बताए जा रहे हैं।