किसानों की समस्याओं को लेकर हरीश रावत करेंगे मौन उपवास…
हरिद्वार। जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव आफाक ने बताया कि किसानों की समस्याओं को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आगामी 07 दिसंबर 2023 को देहरादून के गांधी पार्क में मौन-उपवास करेंगे।मंगलवार को प्रेस क्लब (रजि.) हरिद्वार के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए राव आफाक ने कहा कि आपदा ग्रस्त किसानों को 1100 रू की सहायता राशि प्रदान कर सरकार ने किसानों का अपमान किया है। वहीं कांग्रेस सरकार में सीएम हरीश रावत ने 10 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की थी। राव आफाक ने कहा कि 1100 रूपए की धनराशि भी सभी किसानों को नहीं दी गई है। सीएम हरीश रावत चोटिल होने के बावजूद किसानों के हित में मौन उपवास करेंगे।
मंगलवार को प्रेस क्लब (रजि.) हरिद्वार के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए राव आफाक ने कहा कि आपदा ग्रस्त किसानों को 1100 रू की सहायता राशि प्रदान कर सरकार ने किसानों का अपमान किया है। वहीं कांग्रेस सरकार में सीएम हरीश रावत ने 10 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की थी। राव आफाक ने कहा कि 1100 रूपए की धनराशि भी सभी किसानों को नहीं दी गई है। सीएम हरीश रावत चोटिल होने के बावजूद किसानों के हित में मौन उपवास करेंगे।
राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष डॉ. संतोष चौहान ने कहा कि हरीश रावत किसानों के मसीहा हैं, इसलिए सदैव किसानों के लिए चिंतित रहते हैं। उत्तराखंड सरकार को जगाने एवं किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए घायलावस्था में भी मौन उपवास के लिए तैयार हैं। सफाई आयोग के पूर्व कैबिनेट मंत्री किरणपाल बाल्मीकि ने कहा कि भाजपा सरकार को जनता की चिंता नहीं है, राम के नाम पर लोगों को भटकाने का कार्य रह रही है। प्रदेश का विकास कांग्रेस सरकार के शासन में हुआ है। इस मौके पर अमन कुमार, आबाद अल्वी, राजेश चौहान, राजू सहित अन्य मौजूद रहे।