प्रो. सुनील कुमार बत्रा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत समर्पित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी हुए नियुक्त…
हरिद्वार। एसएमजेएन (पीजी) काॅलेज हरिद्वार के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा को आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत समर्पित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AERO) विधान सभा 25 हेतु नियुक्त किया गया है।
इसी क्रम में प्रो. सुनील कुमार बत्रा द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों/ विश्वविद्यालयों के प्राचार्यों से पत्र के माध्यम से उनके महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का नाम 01 जनवरी, 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर 18 वर्ष पूर्ण करने व अन्य अर्हताओं के आधार पर निर्वाचक नामावली में पंजीकृत कराये जाने की सूचना मांगी गयी है। सूचना में विद्यार्थी का नाम, जन्मतिथि, कक्षा, विद्य़ार्थी का वोटर आईडी कार्ड बना है, यदि हाँ तो ईपीआईसी नम्बर तथा यदि नहीं तो क्या वोटर आईडी कार्ड हेतु प्रारूप-06 भरा गया है, अथवा नहीं, आदि सम्मिलित हैं। प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने सभी प्राचार्यों से अपील की कि उक्त कार्य निर्वाचन 2024 से सम्बन्धित है अतः शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर सूचना निर्धारित प्रारूप पर अविलम्ब उपलब्ध करवाने का कष्ट करें।