एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज हरिद्वार के पर्यावरण विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विजय शर्मा यंग साइंटिस्ट ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित…
हरिद्वार। देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार में आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के समापन सत्र में एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज हरिद्वार के पर्यावरण विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विजय शर्मा को यंग साइंटिस्ट ऑफ द ईयर चुना गया। डॉ. विजय शर्मा को यह सम्मान पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों तथा उनके द्वारा गंगा नदी पर किए गए शोध कार्यो में गुणवत्ता हेतु प्रदान किया गया। डॉ. विजय शर्मा को पूर्व में भी अनेकों प्रकार के सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। उत्तराखंड गौरव सम्मान, हरिद्वार गौरव सम्मान, जल विज्ञानी वैज्ञानिक ऑफ द ईयर जैसे पुरस्कारों से सम्मानित डॉ. शर्मा की इस उपलब्धि पर एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज हरिद्वार के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार बत्रा ने डॉ. विजय शर्मा को बधाई दी। उन्होंने बताया कि कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री मंहत रविन्द्र पुरी महाराज एक समारोह में डॉ. विजय शर्मा को सम्मानित करेंगे। कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी ने अपने बधाई संदेश में कहा कि इस पुरस्कार का मिलना पूरे कॉलेज परिवार के लिए सम्मान का विषय हैं। इस अवसर पर कॉलेज परिवार के समस्त शिक्षक साथियों एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।