ब्लाइंड मर्डर केस, कप्तान के अल्टीमेटम के बाद ज्वालापुर पुलिस ने 48 घंटे के भीतर किया खुलासा…

हरिद्वार / ज्वालापुर। मंगलवार 31 अक्तूबर को कोतवाली रानीपुर के बीएचईएल क्षेत्रांतर्गत स्थित बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पीछे हाथ-पांव बंधा शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल अन्य ऑफिसर्स, स्थानीय पुलिस, सीआईयू एवं फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे मौके से वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित कर शव के पंचायतनामे के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।

मृतक की पहचान अनिकेत साहू उर्फ चीकू, निवासी शरीफनगर मौहल्ला तेलियान, कोतवाली ज्वालापुर के रूप में हुई। गंभीर अपराध होने के दृष्टिगत पुलिस टीम ने तत्काल अपनी जांच शुरु करते हुए शक के आधार पर मृतक के दोस्त शुभम से पूछताछ करने के साथ ही घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरु किया।

जांच पड़ताल के दौरान प्रकाश में आया कि आरोपी शुभम को उसके पिता द्वारा पिछले वर्ष बैंक में जमा करने के लिए ₹40000/- दिए गए थे जो मृतक ने चुरा लिये थे। चोरी पकड़े जाने पर मृतक ने माफी मांगते हुए रुपये लौटाने की बात कही थी लेकिन एक साल पूरा होने के बाद भी रुपये न लौटाने पर दोनों दोस्तों के बीच लगातार तनातनी और विवाद चल रहा था।

इसी बीच आरोपी शुभम ने बात करने के बहाने घर बुलाकर मृतक अनिकेत की तार से गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद अभियुक्त शुभम ने अपने पिता राम अवतार की मदद से रात के अंधेरे में स्कूटी के जरिए शव को ग्राउंड में फेंक दिया।

मृतक के पिता राजेन्द्र सिंह की लिखित शिकायत पर कोतवाली ज्वालापुर में उक्त प्रकरण के संबंध में मु.अ.सं. 837/23 धारा 302, 342, 506 भा0द0वि0 में मुकदमा दर्ज कर विभिन्न साइंटिफिक और फिजिकल इनपुट के आधार पर टीम ने मृतक के दोस्त शुभम एवं उसके पिता राम अवतार को हिरासत में लिया। नियमानुसार अभियुक्तों को अदालत में पेश किया जा रहा है।

पकड़े गए अभियुक्तों का विवरण…
1- शुभम गौतम पुत्र राम अवतार, निवासी मौ. तेलियान ज्वालापुर।
2- राम अवतार पुत्र स्व. लातू राम, निवासी उपरोक्त।

बरामदगी…
1- D.V.R. -01
2- हत्या में प्रयुक्त तार।
3- चाकू -01

पुलिस टीम का विवरण…
1- एसएचओ ज्वालापुर विजय सिंह।
2- एसएसआई संतोष सेमवाल।
3- एसआई देवेन्द्र सिंह तोमर, चौकी प्रभारी रेल।
4- कां. अमित गौड़।
5- कां. राजेश बिष्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!