छावनी सीईओ कुनाल रोहिला ने ली पद व गोपनीयता की शपथ।
रानीखेत (सतीश जोशी): छावनी परिषद के नव नियुक्त मुख्य अधिशासी अशिकारी कुनाल रोहिला ने सोमवार को परिषद सभागार में पद और गोपनीयता की शपथ ली। छावनी परिषद के चेयरमैन एवं केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर गौरव बग्गा ने सीईओ कुनाल रोहिला को यहाँ आयोजित एक सादे समारोह में शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में छावनी परिषद क्षेत्र में रह रहे लोगों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। विशेष तौर पर एमईएस द्वारा उपभोक्ताओं को दिये जा रहे अत्यधिक बढ़ोत्तरी वाले बिलों को धीरे धीरे बढाऐ जाने पर विचार किया गया। पद व गोपनीयता की शपथ लेने के बाद नवनियुक्त मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला ने कहा की छावनी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भू स्वामियों के दाखिल खारिज, नव निर्माण, पुराने जीर्ण क्षिर्ण भवनों की मरम्मत सहित नगर की सफाई व्यवस्था व आवारा पशुओं की समस्या से निजात को लेकर अतिशीघ्र कोई ठोस रणनीति तैयार की जायेगी। जिससे स्थानीय नागरिकों को परेशान ना होना पड़े। उन्होंने छावनी परिषद की जनता को अपनी ओर से भी कैंट बोर्ड को सहयोग करने की अपील की है। इस अवसर पर छावनी परिषद के एकल सदस्य मोहन नेगी, रमा नेगी, अजय प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रसाद पंत सहित छावनी परिषद के कई लोग मौजूद रहे।