एसएमजेएन महाविद्यालय में ली गयी पंच प्रण की शपथ…


हरिद्वार। शुक्रवार को एसएमजेएन महाविद्यालय में आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी के निर्देशन में महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा एवं पंच प्रण शपथ दिलायी गयी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने छात्र-छात्राओं से अपील की कि देश की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाने रखने के लिए सदैव एवं अनवरत प्रयत्नशील रहें तथा देश को विघटनकारी तत्वों से सुरक्षित रखने का आह्वान किया। उन्होंनें कहा कि तभी हम राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास के साथ न्याय कर पायेंगे।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं प्रभारी, आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने छात्र-छात्राओं से मूल्यपरक होने के साथ राष्ट्र की पवित्र माटी एवं राष्ट्र के लिए किये गये युवाओं के बलिदान को स्मरण रखने की अपील की।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सुषमा नयाल ने रा.से.यो. की स्वयंसेविकाओं से अपील करते हुए कहा कि एक जागरूक युवा ही बेहतर समाज की नींव है।
इस अवसर पर मुख्य रूप राजनीति विज्ञान विभाग के विनय थपलियाल, डाॅ. विनीता चौहान, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. वन्दना सिंह, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, डाॅ. पल्लवी राणा, डाॅ. अनुरीषा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, श्रीमती रूचिता सक्सेना, डाॅ. रजनी सिंघल, डाॅ. सरोज शर्मा, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय, श्रीमती हेमवती, प्रिंस श्रोत्रिय, संजीत कुमार, होशियार सिंह चौहान, आलोक कुमार आदि सहित रा.से.यो. के छात्र-छात्राओं पायल, गरिमा, प्रिया, शालिनी, वंशिका शर्मा, निशी, ममता रावत, राहुल, अंश, चांद किरण, मनीत, साहिल नेगी, चमन आर्य, अनुराग, हिमांशु, अमित, सचिन, गौरव, आदित्य आदि ने शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!