इज़राइल का समर्थन कर मृत आत्माओं की शांति के लिए किया दीपदान एवं प्रार्थना…
हरिद्वार। शुक्रवार को हर की पौड़ी के निकट रामघाट पर युवा तीर्थ पुरोहितों द्वारा इज़राइल का समर्थन करते हुए, वहां हमास के हमले में मारे गए निरपराध नागरिकों की मृत आत्माओं की शांति वा मौक्ष के लिए प्रार्थना एवम् दीपदान किया गया।
इस अवसर पर तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने कहा कि जिस प्रकार से हमास के आतंकियों द्वारा इज़राइल के निरपराध नागरिकों की जघन्य हत्याएं की गई, मानवीय मूल्यों को तार तार करतें हुए इज़राइल पर हमला किया गया हैं वह क्षमा योग्य नहीं हैं। हम मां भगवती गंगा मैया जी से प्रार्थना करते हैं कि इज़राइल को शक्ति मिले और हमास का सर्वनाश हो।
तीर्थ पुरोहित सुमित श्रीकुंज व रोहित सिखौला ने कहा कि जो लोग हमास का समर्थन कर रहे हैं वो मानवता के विरोधी हैं तथा ऐसे लोग आतंकवाद का समर्थन कर विश्व में आशंति चाहते हैं। जबकि सभी लोगो को इज़राइल का समर्थन करना चाहिए जिससे हमास जैसी राक्षसी शक्तियों का सर्वनाश हो सके।
दीपांशु पूरी एवं आकाश ने कहा कि भारत का हर नागरिक इज़राइल के साथ खड़ा हैं और मां भगवती गंगा मैया से इज़राइल का समर्थ करने वाले हर देश एवम् नागरिक को शक्ति दें। हमास द्वारा किया गया हमला मानवता को शर्मशार करने वाला हैं। बच्चों के गले काट दिए गए, महिलाओं के साथ बलात्कार कर हत्याएं की गई। तीन हजार से ज्यादा इज़राइली नागरिकों को मार दिया गया। जो युद्ध के मानवाधिकार नियमों का भी उल्नघन हैं।
इस अवसर पर सन्नी पंवार, चिन्मय पंडित, प्रणब सिखोला, मदन मुखिया, सुनील पंडित, राजकुमार शर्मा, लोकेश शर्मा, आकाश शर्मा, श्रेय शास्त्री, शांतनु शर्मा, शंकर जोशी, मनीष जोशी, पप्पू शर्मा, मदन बाबा आदि मौजूद रहे।