दिनदहाड़े भेल क्षेत्र में हाथियों का झुंड घुसने से मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो…
हरिद्वार। हरिद्वार में रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। जंगली जानवर अक्सर रात में रिहायशी इलाकों का रुख करते हैं, लेकिन आज दिन के वक्त भी के बीएचईएल सेक्टर -01 शॉपिंग सेंटर के पास हाथियों का झुंड अचानक से आ धमका। हाथियों का झुंड देखकर वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। वन विभाग को इसकी सूचना दी गई तो वन विभाग की टीम ने पहुंचकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा। आपको बता दें कि यह क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है। दिनदहाड़े हाथियों का झुंड में पहुंचने से लोगों में दहशत बनी हुई है।