खेलों को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड सरकार संकल्पबद्ध, युवा मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में चलाई जा रही खिलाड़ी उदयमान योजना और खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना खिलाड़ी हित में -आदेश चौहान।
हरिद्वार। रविवार को सातवीं सीनियर उत्तराखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का समापन नेहरू युवा केंद्र, भगत सिंह चौक पर संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रानीपुर विधानसभा के विधायक आदेश चौहान ने शिरकत की तथा विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
हरिद्वार बास्केटबॉल एसोसिएशन के जिला सचिव संजय चौहान ने बताया कि महिला वर्ग में फाइनल मैच देहरादून और हरिद्वार के बीच खेले गया जिसमे देहरादून ने हरिद्वार को 43 -38 से हारा कर फाइनल आपने नाम किया।
पुरुष वर्ग में देहरादून ने बागेश्वर को कड़े मुक़ाबले मैं 54-50 हरा कर फाइनल आपने नाम किया इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर की पुरुष वर्ग में 10 और महिला वर्ग में 09 टीमों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे रानीपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक आदेश चौहान ने कहा कि उत्तराखंड सरकार युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में खेल और खिलाड़ियों को हर संभव मदद दी जा रही है और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए खेल विभाग को निर्देशित किया गया है उन्होंने कहा कि उदयमान योजना में ₹1500 एवं खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना में ₹2000 एवं ₹10000 खिलाड़ियों के किट के लिए एक मुस्त खिलाड़ियों को दिए जा रहे हैं यह प्रदेश सरकार की उत्तराखंड के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए एक ऐतिहासिक योजना है और यही कारण है कि आज उत्तराखंड के खिलाड़ी पूरे देश में उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं।
इस मौके पर डीपीएस रानीपुर की बास्केटबॉल की टीम जो की नॉर्थ जोन डीसी की विजेता रही है उसके भी खिलाड़ियों को विधायक आदेश चौहान द्वारा पुरस्कृत किया गया और सम्मानित किया गया।
उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी और जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुखबीर सिंह ने कहा कि हरिद्वार में इस तरह के आयोजनों से एक और जहां खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलता है वहीं हरिद्वार जैसे जनपद से प्रतिभावान खिलाड़ी निकालकर प्रदेश और देश में हरिद्वार का नाम रोशन करते हैं उन्होंने कहा कि जो भी खिलाड़ी प्रतिभावान है उनका संगठन की ओर से हर संभव मदद की जाएगी।
श्री श्याम सखा मंडल ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष संदीप शर्मा एवं महामंत्री गुलशन चतुर्वेदी की ओर से दोनों विजेता टीमों को ₹11000 कल ₹22000 नगद पुरस्कार से सम्मानित किया।
आज के आयोजन में विकास गर्ग, अमित शर्मा, आलोक चौधरी, मयंक कंडारी, लक्ष्य शर्मा, शिवम आहूजा, इंद्रेश गौड़, गगन यादव, पार्षद अनुज सिंह, ओ.पी. चौहान, आलोक शर्मा, हिमांशु दिवेदी, शिव शंकर जायसवाल, अजय सिंह, धर्मेंद्र विश्नोई, विभोर चौधरी, ललित जाकिर आदि उपस्थित रहे।