स्टेट कांफ्रेंस में नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने बिखेरा जलवा…
हरिद्वार। स्टूडेंट नर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया एसएनएआई द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय एसएनए कॉन्फ्रेंस 2023 का भव्य आयोजन बहादराबाद स्थित केयर नर्सिंग कॉलेज के प्रांगण में धूमधाम, उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से सरकारी, प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज व यूनिवर्सिटी की टीमों ने डान्स, कल्चर, एक्टिविटी व पर्सनालिटी कंपटीशन में प्रतिभाग किया। स्टेट कॉन्फ्रेंस के शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित, फ्लैग होस्टिंग, मार्च पास्ट कर किया गया।
इस अवसर पर एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ.हेमचंद्र ने कहा कि खेलकूद व अन्य एक्टिविटी किसी के भी व्यक्तित्व निखार की पहली सीढ़ी होती है उन्होंने कहा कि नर्सिंग प्रोफेशन में तनाव कम करने के लिए इस तरीके की प्रतियोगिताएं बहुत महत्वपूर्ण हैं, भविष्य के नर्स अपने व्यक्तित्व निखार के लिए विभिन्न प्रकार के खेलकूद, डांस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पेंटिंग, वाद-विवाद, क्विज जैसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपने स्वाभाविक गुण को प्रदर्शित करते हैं। उन्होंने कहा कि नर्स सेवा एक ऐसा कार्य है जो आपको अपनी जीविका को चलाने के लिए मजबूती प्रदान करता है तो वही नर्सिंग क्षेत्र विभिन्न प्रकार के तनावों से भरा है। एक नर्स का काम अपने मरीज की सही से देखभाल करना व उसे अपने व्यवहार आचरण से जल्द से जल्द स्वस्थ करना होता है ऐसे में बाहरी वह अंदरुनी तनाव को विभिन्न एक्टिवीटीयों के माध्यम से कम कर अपने सेवा कार्य में तत्पर लगे रहने का यह प्रमुख साधन है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री व हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान परिदृश्य में नर्स की बहुत बड़ी आवश्यकता है जिस तरीके से भौतिकवादी जीवन शैली में लगभग प्रत्येक व्यक्ति रोग ग्रस्त हो रहा है। दिन-ब-दिन प्रति व्यक्ति की स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताएं बढ़ रही हैं इन आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में नर्स की बड़ी जरूरत है। उन्होंने उत्तराखंड के युवाओं में नर्स कोर्स के प्रति बढ़ रही जागरूकता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की आने वाले कुछ ही सालों में देश ही नहीं पूरे विश्व में उत्तराखंड के बच्चे अपनी सेवाएं दे रहे होंगे।
समापन अवसर पर उत्तराखंड पुलिस में डीआईजी अनंत शंकर ताकवाले ने कहा कि खेलकूद व अन्य प्रकार की एक्टिविटी में नर्स प्रोफेशन के बच्चों का प्रतिभाग करना बहुत ही प्रभावशाली है। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हार जीत तो खेल में लगी ही रहती है लेकिन कभी भी खिलाड़ी को अपना मनोबल गिरने नहीं देना चाहिए।
प्रतिभागियों को आशीर्वाद देने पहुंचे निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर एवं भारत माता मंदिर श्रीमहंत स्वामी ललितानंद गिरी जी महाराज ने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद देते हुए कहा की वास्तव में यदि धरती पर भगवान की प्रतिमूर्ति के रूप में कोई है तो वह डॉक्टर के बाद नर्स ही है डॉक्टर तो एक बार रोगी का परीक्षण कर दवाइयां बता देता है लेकिन नर्स रोगी की लगातार देखभाल सेवा करने का जो कार्य करती है वह एक मां, बहन, बेटी के रूप में करती है। नर्स की सेवा का कोई मूल्य नहीं हो सकता, किसी भी रोगी को जीवन दान दिलाने में नर्स ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। केयर कालेज के एमडी राजकुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर नर्सिंग रजिस्ट्रार डॉ.मनीषा ध्यानी, एसएनएआई राज्य एडवाइजर हंसी नेगी, टीएनएआई राज्य अध्यक्ष डॉ.ललिता बिष्ट, सचिव राजेश शर्मा, आशा गंगोला, डॉ.अंजना विलियम, प्रिया, मेहविश खालिद, स्टेट एसएनएआई यूनिट अध्यक्ष आर्यन नेगी, केयर कॉलेज की डायरेक्टर प्रीतशिखा शर्मा, एचईसी कॉलेज के चैयरमैन सन्दीप चौधरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
स्टेट कांफ्रेस में आयोजित प्रतियोगियाओं में नृत्य में केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, प्रश्नोत्तरी में गवर्मेंट नर्सिंग कॉलेज, हल्द्वानी, निबंध में स्टेट स्कूल ऑफ नर्सिंग, देहरादून, पेंसिल स्केच-स्टेट स्कूल ऑफ नर्सिंग, देहरादून, तात्कालिक भाषण में श्री स्वामी भूमानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग, हरिद्वार, ऑन द स्पॉट पेंटिंग में गवर्मेंट नर्सिंग कॉलेज, चमोली, रंगोली में गवर्मेंट नर्सिंग कॉलेज, टिहरी, मोनो एक्ट में राजकीय महाविद्यालय नर्सिंग देहरादून की तनीषा के अलावा भाला फेंक बॉय में आकांशा बिष्ट केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, पर्सनालिटी में दून इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस देहरादून के छात्र अक्षय मिस्टर एसएनएआई तथा गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग अल्मोड़ा की छात्रा लता कोरंगा मिस एसएनएआई चुने गए।