जंगल में पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल लड़का लड़की के शव, हरिद्वार में सनसनी,जानिए
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। शहर कोतवाली क्षेत्र में देर रात जंगल में पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, दरअसल भीमगोडा क्षेत्र में कुछ बच्चे खेल रहे थे तभी बच्चों को दुर्गंध महसूस हुई, जिसकी सूचना उन्होंने अपने परिजनों को दी, परिजनों द्वारा वन विभाग की टीम को दुर्गंध आने की सूचना दी, सूचना पाकर वन विभाग की टीम ने खेमानंद मार्ग से आगे चलकर 200 मीटर दूरी के करीब राजा जी टाइगर पार्क में जाकर देखा तो लड़का लड़की के शव पेड़ से लटके हुए थे,शव कई दिन पुरानी प्रतीत हो रहे थे, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई ।
आनन-फानन में सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह और इस्पेक्टर अमरदीप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस ने मौके से एक मोबाइल एक बैग और एक पहचान पत्र बरामद किया है जिसमें रेवाड़ी हरियाणा का पता लिखा हुआ है जिसके आधार पर पुलिस मृतकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है , शवों को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।