ए.राजा के सनातन के विरुद्ध बयान पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष उज्जैन में पदाधिकारियों के साथ करेंगे वार्ता, बनाई जाएंगी रणनीति…
हरिद्वार। सनातन पर उदयनिधि के दिए गए बयान का शोर अभी थमा भी नहीं था कि अब ए.राजा के बयान ने संतों में उबाल ला दिया है। ए.राजा के बयान के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने उज्जैन में पदाधिकारियों से करेंगे वार्ता।
संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा है कि सनातन पर लगातार प्रहार किया जा रहे हैं। नागा संन्यासी इन प्रहारों को अब बर्दाश्त नहीं करेंगे। 18 सितंबर को ओंकारेश्वर उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम के बाद पदाधिकारियों से वार्ता करेंगे, उसके उपरांत उज्जैन में टिप्पणी को लेकर रणनीति बनाएंगे। श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने बताया है कि अभी चुनाव है हम माहौल खराब नहीं होने देंगे। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि लगातार सनातन धर्म पर कोई भी उठकर टिप्पणी कर देता है, यह सिर्फ और सिर्फ सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए किया जाता है। लेकिन अब यह तय किया गया है कि इस तरह के बयान देकर धार्मिक भावना आहत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।