शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर महामहिम राज्यपाल ने राजकीय जूनियर हाई स्कूल रोशनाबाद के प्रधानाध्यापक संजय चौहान को किया सम्मानित…
देहरादून / हरिद्वार। मंगलवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति और प्रख्यात भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय जूनियर हाई स्कूल रोशनाबाद के प्रधानाध्यापक संजय चौहान को उत्तराखण्ड के महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह द्वारा शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस पुरस्कार के लिए सम्पूर्ण उत्तराखण्ड राज्य से 17 शिक्षकों का चयन किया गया है, हरिद्वार जनपद से राजकीय जूनियर हाई स्कूल रोशनाबाद के प्रधानाध्यापक संजय चौहान को आज मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं उत्तराखण्ड के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा संजय चौहान को शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया।
संजय चौहान को सम्मानित होने पर बाल सदन जूनियर हाईस्कूल बहादराबाद के प्रधानाध्यापक राजेंद्र चौहान सहित शिक्षा विभाग के अनेक अधिकारियों एवं जनपद हरिद्वार तथा प्रदेश के अनेक शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।