उदयनिधि के बयान पर भड़के अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी, देखें वीडियो…
हरिद्वार। तमिलनाडु सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय सनातन परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने उधयानिधि स्टालिन को आड़े हाथों लेते हुए गृहमंत्री से उदयनिधि पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। कहा कि जो भी सनातन का विरोध करता है, उसका नाश निश्चित है।
उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से करते हुए इसे समाप्त करने की बात कही थी, जिससे धर्मनगरी हरिद्वार के संतों में खासा रोष है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जो भी सनातन का विरोध करता है वह गद्दार है और गद्दारी करने वाला मिट जाता है, उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जो भी धर्म या सनातन का विरोध करता है वो नष्ट हो गया, सनातन धर्म पर गलत बयानबाजी करने वाले ऐसे व्यक्ति पर धिक्कार है। ऐसे व्यक्ति का बहिष्कार किया जाना चाहिए, ऐसे लोग भारत मे विभाजन की स्थिति लाना चाहते है, उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि वे केंद्र सरकार ऐसे गलत बयानबाजी करने वाले उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसके पद से हटाने का काम करें।