बड़ी खबर, हरिद्वार में युवक की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका, जानें कहां
ओम प्रयास
हरिद्वार के थाना बहादराबाद क्षेत्र में युवक की हत्या का मामला सामने आया है, युवक की हत्या करके शव को सड़क किनारे फेंक दिया है, घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है मृतक छोटा लोडर वाहन चलाता था, जो मंडी से सब्जी ले जाने का काम करता था, युवक की हत्या क्यों और किसने की है इसका भी पता नहीं लग सकता है ,पुलिस पूरे मामले की जांच कर जल्द खुलासा करने की बात कह रही है, मृतक की पहचान पप्पन, निवासी इंदिरा कॉलोनी बहादराबाद के रूप में हुई है।