हरिद्वार के धार्मिक और पौराणिक महत्व के अनुरूप शहर को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त करने का करेंगे काम -प्रेमलाल (सिटी मजिस्ट्रेट)
हरिद्वार। शहरी क्षेत्र में अतिक्रमणकारियो के खिलाफ एक बार फिर से अभियान चलेगा। प्रशासन की ओर से बाजारों में अतिक्रमण करने वाले लोगों को अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर सावधान किया जा रहा है। हरिद्वार के नए सिटी मजिस्ट्रेट प्रेमलाल ने चार्ज संभालते हुए कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार का मूल स्वरूप बना रहे इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं अतिक्रमण भी हरिद्वार में बड़ी समस्या है। जिसको लेकर चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि वह कुंभ मेले में भी यहां ड्यूटी दे चुके हैं हरिद्वार में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या है, नगर निगम और एसडीएम सदर के साथ मिलकर शहर में जहां भी अतिक्रमण है उसे चिन्हित किया जाएगा। धर्मानगरी के धार्मिक महत्व और पौराणिक महत्व की तर्ज पर शहर को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त बनाए जाने का काम किया जाएगा।