ज़रूरतमंदो के जीवन बचाने के लिए इन महादानियों ने किया रक्तदान
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार।संयुज -साथ हमारा तुम्हारा
टीम ब्लड रिलेशन हरिद्वार ⛑️ने दीप गंगा अपार्टमेंट सिडकुल के संयुक्त प्रयास से विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाते हुए 103 यूनिट रक्तदान हुआ।
रविवार को सिडकुल में दीप गंगा अपार्टमेंट में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में टीम ब्लड रिलेशन के वरिष्ठ सदस्य व समाजसेवी विशाल ननकानी मधुर वासन गौरव पाराशर साथ शिविर आयोजक मंडल टीम ने रक्त दाताओ का उत्साहवर्धन किया। अमित रघुराज सिंह पुंडीर ने कहा कि शिविर में स्वयं ही अपनी इच्छानुसार युवा के साथ अन्य वर्ग रक्तदान करने पहुंच रहे हैं। टीनू त्यागी ने बताया यह के फैली भ्रांतियों के दूर होने से संभव हुआ है। बताया कि केवल जानकारी मात्र से ही रक्तदान शिविर में 103 लोगों ने रक्तदान कर दूसरे व अंजान व्यक्ति के लिए पुण्य का काम किया। नरेंद्र चौधरी ने कहा कि रक्तदान शिविर लगातार जारी रहेंगे।
शिविर में इनका रहा विशेष सहयोग
टीनू त्यागी, अमित रघुराज सिंह पुंडीर, दुष्यंत शर्मा, नरेंद्र चौधरी, मधुर वासन, दिनेश कुमार, गौरव पाराशर, आकाश दत्त भारद्वाज आदि !
शिविर में इन्होंने किया रक्तदान
टीनू त्यागी नरेंद्र चौधरी
विक्की गुप्ता, जितेन्द्र, भावेश, रेणु सैनी, शशिकांत त्यागी, राजेश वोहरा, अनमोल मित्तल, पंकज सैनी, मुरारी पांडेय, रजत धीमान, शुभम धीमान, अभिषेक राणा, राहुल पाल, अमित जोशी, सुशील सिंह, उमेश नवानी, जयवीर त्यागी, संदीप शर्मा, सिकंदर शर्मा, दुष्यंत शर्मा, विशाल ननकानी, कृतिका शर्मा, मधुर वासन, गौरव पाराशर, सुमित गोयल, गौरव गुप्ता, नवीन अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, देवराज, नितिन, विकास शर्मा, मित्तल, गौरव, अंचित, रीना सैनी आदि ने रक्तदान किया।
मदर टेरेसा ब्लड बैंक से इनका रहा सहयोग डॉक्टर संदीप पवार
डाक्टर सोफ़िया भास्कर, जावेद, आकाश, गौरव, आंचल, माला, आदि का सहयोग रहा।