नि:शुल्क जनसेवार्थ कैंप के माध्यम से आप ने सुनी जन समस्याएं…
हरिद्वार। रविवार को आम आदमी पार्टी हरिद्वार ने वार्ड नंबर -06 भीमगोडा गोसाई गली में वार्ड अध्यक्ष माणिक गिरी के नेतृत्व में नि:शुल्क जनसेवार्थ कैंप लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर 35 परिवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया।
इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की मौहल्ला रिपेयर योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर वार्ड में नि:शुल्क जन सेवार्थ कैंप लगाए जा रहे हैं। पार्टी का प्रयास महंगाई के दौर में मौहल्ला रिपेयर के माध्यम से घर के छोटे-बड़े काम कराकर लोगों को राहत प्रदान करना है। अब तक 08 वार्डों में 200 परिवार अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं और लगभग सभी वार्डों में काम पूरा हो चुका है। पार्टी के प्रयास की क्षेत्र के लोग प्रशंसा कर रहे हैं आगे आकर बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। भविष्य की योजनाओं में पार्टी प्रत्येक वार्ड में नि:शुल्क मेडिकल कैंप लगाएगी।
महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में महंगाई चरम पर है। ऊर्जा प्रदेश कहे जाने वाले राज्य में बिजली के दाम 14 पैसे से 52 पैसे प्रति यूनिट बढ़ा दिए गए हैं। महंगाई के दौर में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है आम आदमी पार्टी मौहल्ला रिपेयर कार्यों के माध्यम से लोगों को राहत देने का काम कर रही है।
वार्ड अध्यक्ष मानिक गिरी ने कहा कि उनके वार्ड में नि:शुल्क जनसेवार्थ कैंप मैं क्षेत्र वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। क्षेत्र की जनता आम आदमी पार्टी के आगे अपनी समस्याएं रख रही है और पार्टी में अपना विश्वास व्यक्त कर रही है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय सैनी, महानगर अध्यक्ष अनिल सती, जिला कार्यालय प्रभारी संजय गौतम, संगठन महामंत्री आशीष गॉड, विधानसभा उपाध्यक्ष धीरज पीटर, विधानसभा सचिव पवन कुमार धीमान, वार्ड नंबर -06 अध्यक्ष मानिक गिरी, वार्ड नंबर -05 अध्यक्ष राम प्रकाश काके कौशल, शुभम सैनी, संजीव वालिया मौजूद रहे।