पावन धाम आश्रम में आंखों की जांच के लिए लगा स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों ने कराई जांच, नि:शुल्क दी गई दवाई…

हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार के पावन धाम आश्रम में आज शनिवार को एक दिवसीय नेत्र जाँच व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 350 से ज़्यादा मरीज़ों की जाँच कर निःशुल्क दवा दी गई।
विदित हो कि आई फ्लू के मरीज़ों कि संख्या ज़िले में बढ़ती जा रही है। ऐसे में पावन धाम की संचालक गीता भवन ट्रस्ट सोसाइटी के संयोजन में रेडक्रॉस के सहयोग से उक्त शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान आँखों की दवाई की क़िल्लत के बावजूद संस्था ने अपने स्तर से दवा की व्यवस्था कर मरीज़ों को निःशुल्क उपलब्ध कराई।


संस्था के महामंत्री सुनील गर्ग व कंट्रोलर ट्रस्टी अंशुल श्रीकुंज ने कहा कि पावन धाम सदैव निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएँ आम जन तक पहुँचाने का प्रयास करता है। इससे पहले भी संस्था ने कैंसर कैम्प आदि का आयोजन कर धर्मनगरी में ऐतिहासिक पहल की थी। उन्होंने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। शास्त्रों में लिखा है कि परोपकार ही पुण्य है।


इस शिविर के दौरान 350 से ज़्यादा मरीज़ों की जाँच कर उन्हें संस्था की और से निःशुल्क दवा दी गई। उन्होंने बताया कि संस्था कि और से शीघ्र ही ज़रूरतमंद मरीज़ों की आवश्यकता को देखते हुए सस्ती दवा उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल स्टोर संचालित किया जाएगा। जिसके लिये लाइसेंस की प्रक्रिया गतिमान है।
इसमें मौजूद रेड क्रॉस के चिकित्सकों ने सचिव डॉ नरेश चौधरी के नेतृत्व में मरीज़ों की जाँच की।


इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष रवींद्र सूद, डॉ भरत अग्रवाल, सचिव सुरेंद्र गोयल, कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, वेदान्त प्रकाश, योगेश गर्ग, मनविंदर सग्गु, डॉ नरेश चौधरी, डॉ प्रमोद कपूर, डॉ अरुण कुमार, डॉ कंचन, डॉ वरुण, डॉ आरती, डॉ मनोज, डॉ प्रज्ञा, डॉ गरिमा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!