आतंक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में कैद…

रानीखेत (सतीश जोशी):
ताडी़खेत विकास खंड के अंतर्गत आने वाले गाँव सिंगोली एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में पिछले एक माह से भी अधिक समय से आतंक का पर्याय बना गुलदार रविवार 6 जून को अंततः वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में कैद हो ही गया। गुलदार के पकड़े जाने से जहाँ एक ओर लंबे समय से दहशत में जी रहे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है वहीं दूसरी ओर लगातार गाँव एवं आसपास के क्षेत्रों मे गुलदार की खोज कर रही वन विभाग की गश्ती टीम को भी सुकून मिल गया।


गौरतलब है कि 27 जून 2023 को सिंगोली गाँव की 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला कमला देवी को दिन दहाड़े गुलदार ने हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था। उसके तुरंत बाद वन विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए क्षेत्र में चार कैमरा ट्रैप तो लगा दिये लेकिन उच्च अधिकारियों की अनुमति बिना हमले के 20 दिन बाद भी क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने हेतु पिंजरा ना लगाए जाने से लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। उसके बाद भी क्षेत्र में गुलदार ने कई मवेशियों को अपना निवाला बनाया। जिससे सिंगोली गाँव एवं आसपास के क्षेत्रों के लोग दहशत में आ गए। उन्होंने वन विभाग द्वारा पिंजरा लगाए जाने में देरी पर विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष गीता पवार के साथ संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन को पिंजरा लगाने हेतु ज्ञापन दिया। बावजूद इसके कोई कार्यवाही ना होते देख ग्रामीणों के आक्रोश को समझते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने वन मंत्री सुबोध उनियाल एवं विधायक प्रमोद नैनवाल ने मुख्य वन संरक्षक से बात कर तत्काल सिंगोली गाँव में पिंजरा लगाने का अनुरोध किया। जनप्रतिनिधियों की पहल पर वन विभाग द्वारा तत्काल क्षेत्र पिंजरा लगा दिया गया। गुलदार द्वारा हमले में घायल महिला के पुत्र पंकज सिंह द्वारा हर रोज पिंजड़े के पास अपना कुत्ता रखा जाता रहा। महिला पर हमले के 40 दिन बाद 6 जून रविवार सुबह कुत्ते को शिकार बनाने आया गुलदार अंततः पिंजरे में कैद हो गया। वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा ने बताया कि रविवार प्रातः 6 बजे सिंगोली गाँव के ग्रामीणों से गुलदार के पिंजरे में कैद होने की सूचना पर वह मय टीम के मौके पर पहुंचे। वन‌ विभाग की टीम द्वारा गुलदार को रेस्क्यू कर कार्बेट टाइगर रिजर्व ढेला ले जाया गया है। जहाँ पशु चिकत्साधिकारी द्वारा गुलदार का स्वास्थ जाँच की जायेगी। उन्होंने इस प्रकरण में विशेष सहयोग देने वाले ग्रामीण पंकज सिंह पवार को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित करने की घोषणा भी की।

मौके पर वन दरोगा संजय सिंह रावत, वन बीट अधिकारी जगदीश सिंह, त्रिभुवन उपाध्याय, तुला सिंह, नवीन तिवारी, अमर सिंह, हरीश कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!