ज्वालापुर मंडी के पूर्व चेयरमैन संजय चोपड़ा ने राज्य सरकार से की बाढ़ प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग…

हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य में लगातार अतिरिक्त वर्षा के कारण पर्वतीय मैदानी क्षेत्रों में किसानों की फसल नष्ट हो जाने से चिंतित भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री संजय चोपड़ा की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय कंधारी धर्मशाला में एक अति आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कृषि मंत्री गणेश जोशी, पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा को संयुक्त रूप से ईमेल द्वारा पत्र भेजकर तत्काल प्रभाव से पर्वतीय क्षेत्रों में राजमा, तोर, कूलद, झिंगोरा, काला लोभिया, धान-चावल इत्यादि फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए उचित प्रबंधनों के साथ प्राथमिकता के आधार पर राहत बचाओ अभियान चलाई जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया।

इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड में लगातार बारिश के कारण पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों के किसानों की फसलें नष्ट हो जाने के साथ मवेशी भी काफी हद तक प्रभावित हुए हैं विषय की गंभीरता को देखते हुए सरकार की और से उचित प्रबंधनो के साथ राहत बचाव विभागीय बैठकों में भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के प्रतिनिधियों को भी सम्मलित कर किसानों को राहत देने के लिए बड़े कदम उठाने की आवश्यकताएं हैं। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में सीजनल फसल राजमा, उड़द, तोर, कुलद इत्यादि दालों के साथ पर्वतीय क्षेत्रों में धान की फसलें भी काफी हद तक नष्ट हो चली है और उत्तराखंड के टमाटर, मटर, गोभी, शिमला मिर्च, बंद गोभी के तमाम किसानों जिनकी फसलें पहले ही नष्ट हो चुकी है उन किसान भाइयों को भी उचित मुआवजे के साथ योजनाबद्ध तरीके से सरकार की ओर से संरक्षण दिया जाना न्याय संगत होगा।

भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन की बैठक में सम्मलित हुए किसान व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में सुंदरलाल राजपूत, कुंवर सिंह मंडवाल, अवधेश कोठियाल, राधेश्याम रतूड़ी, तारकेश्वर प्रसाद, राजेश खुराना, गौरव चौधरी, मनीष राठी, गुलशन नारंग, आशीष कुमार, मनमोहन गुप्ता, चंदन बिष्ट आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!