नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में खेलेंगे डीएवी हरिद्वार के ये चार खिलाड़ी, प्रदेश टीम में हुआ चयन, प्रधानाचार्य मनोज कपिल से आशीर्वाद लेकर पांडिचेरी हुए रवाना, देखें वीडियो…
हरिद्वार। प्रदेश की बास्केटबॉल टीम के लिए डीएवी स्कूल के 04 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। यह खिलाड़ी प्रदेश की टीम की ओर से नेशनल प्रतियोगिता में खेल कर हरिद्वार और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। सोमवार को प्रधानाचार्य मनोज कपिल से आशीर्वाद लेकर चारों चयनित खिलाड़ी पांडुचेरी में आयोजित होने जा रही नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुए। प्रधानाचार्य ने उन्हें इस मौके पर मोटिवेट करके आशीर्वाद दिया। डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एशियन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि 29/7/2023 को चयन परेड ग्राउंड देहरादून बास्केटबॉल पर किया गया सब जूनियर अंडर 14 बास्केटबॉल प्रदेश की टीम में हरिद्वार जिले के बालिका वर्ग में 03 और बालक वर्ग में 04 खिलाड़ियों का चयन किया गया बालिका वर्ग में आराध्या चौहान, वानिया त्यागी, माननीय जोशी बालक वर्ग में सक्षम शर्मा, ईशान राजपूत, संस्कार चौधरी, पर्व वर्मा का चयन किया गया है चयनित खिलाड़ी, 48वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप बालक एवं बालिका वर्ग में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता 03 अगस्त से 09 अगस्त तक पांडिचेरी में खेली जाएगी।
आज हरिद्वार में डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कपिल ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद प्रदान किया और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी आने वाले कल का भविष्य है और देश में प्रदेश का नाम रोशन करेंगे, यही खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगे ।