हरिद्वार में होने जा रही है श्री अखंड परशुराम अखाड़ा गुरुकुल की स्थापना, भूमि पूजन के लिए ऋतु खंडूरी को दिया गया निमंत्रण, जानिए कहां बनने जा रहा है गुरुकुल…
हरिद्वार / देहरादून। धर्मनगरी हरिद्वार में जल्द श्री अखंड परशुराम अखाड़ा गुरुकुल की स्थापना होने जा रही है जिसके लिए भूमि भी चिन्हित कर ली गई है और जल्द ही भूमि पूजन कर काम की शुरुआत होने वाली है। जिसको लेकर आज गुरुवार को अखाड़े से जुड़े पदाधिकारियों ने देहरादून पहुंच कर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी को भूमि पूजन के लिए निमंत्रण देकर आमंत्रित किया।
इस मौके पर श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि ये बताते हुए मुझे बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि भगवान परशुराम जी की असीम अनुकंपा से श्री अखंड परशुराम अखाड़ा द्वारा ग्राम-कुआं खेड़ा लक्सर हरिद्वार (उत्तराखंड) में शारदीय नवरात्रि अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 15 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10:00 श्री अखण्ड परशुराम अखाड़ा गुरुकुल भूमि पूजन करना सुनिश्चित किया गया है।
जिसका श्री गणेश करते हुए सर्वप्रथम आज गुरुवार को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी से शिष्टाचार भेंट करते हुए पंडित अधीर कौशिक (अध्यक्ष -श्री अखंड परशुराम अखाड़ा), पंडित गिरीश मिश्रा, पवन कुमार भारती, कुलदीप शर्मा, रीना शर्मा, पंडित पवन कृष्ण शास्त्री (प्रवक्ता -श्री अखण्ड परशुराम अखाड़ा) एवं अखाड़े के अन्य पदाधिकारियों द्वारा आमंत्रित किया गया।
अतः आप सभी से निवेदन है आप इस पावन कार्य में अभी से ही तन-मन-धन से अपना अपना पावन सहयोग प्रदान करें।