कारगिल विजय दिवस पर पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा वीर अमर शहीदों की याद में किया गया वृक्षारोपण…
हरिद्वार। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में वीर अमर शहीद सैनिकों को सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर वीर सैनिकों की याद में सेल्फी प्वाइंट पार्क में सार्वजनिक तौर पर फलदार वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण किए।
इस अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि सन 1999 में हमारे देश के वीर जवानों ने एक लंबी जंग लड़ने के उपरांत कारगिल पर हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया था, आज तमाम अमर वीर सैनिकों को शत-शत नमन करते हुए सभी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ सर्वजनिक तौर पर वृक्षारोपण कर तमाम अमर शहीद वीर सैनिकों को याद किया गया है। उन्होंने कहा कि सामाजिक तौर पर किसी भी उपलब्धि दिवस पर सभी राजनीतिक गैर राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों को सर्वजनिक तौर पर वृक्षारोपण किए जाने चाहिए, आज पर्यावरण का सही संतुलन ना होने के कारण उत्तराखंड राज्य के कोने-कोने में प्रकृतिक आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार की ओर से उत्तराखंड राज्य के अमर शहीद वीर सैनिकों की याद में सभी चौक-चौराहों पार्कों में उनकी मूर्तियों का अनावरण किया जाना चाहिए ताकि नई पीढ़ी अमर शहीद वीर सैनिकों की प्रेरणा से देश को नई दिशा दिखा सके।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सार्वजनिक तौर तिरंगा झंडा फहराकर वृक्षारोपण करते सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में विक्रम ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रवक्ता आदेश पंडित, जीप यूनियन के अरुण कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता कुंवर सिंह मंडवाल, राधेश्याम रतूड़ी, लघु व्यापारी नेता राजेंद्र पाल, मोहनलाल, अर्जुन सिंह, कपिल नागी, जय सिंह बिष्ट, गौरव चौहान, ओमप्रकाश कालियान, अशोक शर्मा, नईम सलमानी, चंदन सिंह रावत, व्यापारी नेता राजेश खुराना आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।